पीसीसी में सचिव बनने पर रैली के रूप में धन्यवाद देने पहुंचे फूलबाग

राजगढ। राजगढ, लक्ष्मणगढ़ विधानसभा राहुल मीणा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव बनाने पर राहुल मीणा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह को धन्यवाद करनें के लिये धन्यवाद रैली के रूप में अलवर फूल बाग मे पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के महासचिव का 31 किलों की फूल माला व लगभग 100 मीटर का साफा फहनाया, साफा बाधते समय दो बार हाथ रोकने पढे फूल बाग मे लोगो का जमावड़ा रहा धन्यवाद रैली मे संरपच राधा मीणा, महेश मीणा, मांगेलाल मीणा, राम खिलाडी मीणा, लटूर मीणा, गिर्राज चौहान, आर डी मीणा, नारायण खोडा, सतीश गुण्डवास, हरनेश मीणा, जे पी मीणा, पप्पू राम मीणा, इन्द्र राज, विजय सिंह, राजीव गांधी बिग्रेड के अध्यक्ष राजेश शर्मा राजगढ आदि लोगों मौजूद रहे