विजयादशमी के अवसर पर महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने की पारंपरिक पूजा-अर्चना

विजयादशमी के अवसर पर महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने की पारंपरिक पूजा-अर्चना

जयपुर, 12 अक्टूबर। विजयादशमी के शुभ अवसर पर आज सिटी पैलेस, जयपुर में हिज हाईनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। दशहरे के इस पर्व पर सिटी पैलेस में शस्त्र पूजा, अश्व पूजा और गज पूजा के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, जिसमें महाराजा ने चंद्र महल में सबसे पहले शस्त्रों की पूजा की। इसके बाद सर्वतोभद्र चौक में पारंपरिक अश्व, गज और पालकी की पूजा की गई।

पारंपरिक रीति के तहत जयपोल पर नीलकंठ पक्षी को भी उड़ाया गया, जो विजयादशमी के शुभ संकेतों का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर सिटी पैलेस की शाही परंपराओं का भव्य प्रदर्शन किया गया, जिसमें ताजमी सरदार, खासा चौकी सरदार, और जयपुर के पूर्व ठाकुर व ठिकानेदारों ने महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह से भेंट कर दशहरे की शुभकामनाएं दीं।

पूरे समारोह में राजघराने की पुरानी परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर का अद्भुत संगम देखने को मिला। दशहरे के इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोगों और जयपुर के निवासियों ने भी महाराजा से मिलकर उन्हें पर्व की बधाइयां प्रेषित कीं।