33 केवी जीएसएस का विधायक ने किया उदघाटन 

33 केवी जीएसएस का विधायक ने किया उदघाटन 


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र में पिछले लंबे समय से गांव पातलीसर छोटा में कम वोल्टेज बिजली की समस्या बनी हुई थी। विधायक अनिल शर्मा ने समस्या को देखते हुए 2023 बजट घोषणा के दौरान पातलीसर छोटा में 33 केवी का नवनिर्मित स्वीकृत जीएसएस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा, नगरपरिषद के उप सभापति अब्दूल रसीद चायल ने फीता काटकर जीएसएस का शुभारंभ किया। विधायक शर्मा ने कहा कि मैने बिजली से जुड़ी हुई समस्या के मुद्दे कई बार विधानसभा के दौरान उठाए है। जिसके कारण किसानों को बिजली में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। यह जीएसएस बनने से क्षेत्र के बंधनाउ, देगा,भोजूसर व पातसीसर गांव के 500 कृषि कनेक्शनों को कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया। सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि किसानों को सिंचाई करने में बिजली ट्रिपिंग, ज्यादा कटौती आदि से निजात मिलेगी। इस मौके पर सरपंच कन्हैयालाल उपाधियान, महावीर माली, सत्यनारायण शर्मा, बजरंगसिंह राठौड़, भैरूसिंह राठौड़, प्रकाश लांबा, रामूराम लांबा, सांवरमल भांभू, भागुराम मेघवाल, गोगराज लांबा, सहीराम भांभू आदि उपस्थित रहे।