राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से गौ सेवार्थ फागोत्सव 4 मार्च को होगा

राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से गौ सेवार्थ फागोत्सव 4 मार्च को होगा


राजस्थानी लोक कला की बहेगी बयार


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से लगातार मानव कल्याण के साथ-साथ चिकित्सा ,स्वास्थ्य, खेलकूद, गोसेवा, जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराना, गरीब बेटियों की शादी मैं सहयोग करना के साथ ही मनोरंजन एवं राजस्थानी लोक कला को जागृत करने के लिए राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से श्री राजलदेसर गौशाला के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गौ सेवार्थ फागोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल मंत्री मदन दाधीच ने बताया दिनांक 4 मार्च को शाम 4:30 बजे श्री राजलदेसर गौशाला में गौ सेवार्थ फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजलदेसर कस्बे की प्रसिद्ध गीदड़ नृत्य राजलदेसर कस्बे की सभी चंग डफ मंडलिया, डेरु नृत्य, भोपा भोपी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध बाल कलाकार राधा चालिया द्वारा भवाई नृत्य की शानदार प्रस्तुति देगी आयोजन को लेकर गौशाला परिसर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतन लाल बारूपाल मंत्री मदन दाधीच ने बताया राजलदेसर गौशाला में गौ सेवार्थ होने वाले कार्यक्रम में इस बार पिछली बार  अधिक भीड़ होने के कारण इस बार कार्यक्रम स्थल को बीच में गोलाकार रूप में दिया गया है एवं चारों तरफ महिला व पुरुषों की अलग-अलग बैठने की व्यवस्था रहेगी इसके अलावा अतिथियों के लिए मंच अलग होगा कार्यक्रम को लेकर राजलदेसर ही नही विदेशों में भी इस आयोजन को लेकर प्रवासी गणों के कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण आ रहे हैं इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है