गोवंश के शरीर पर धारदार हथियार द्वारा कट लगाने के विरोध में तारानगर थाने पहुंचे गौ सेवकों ने दिया परिवाद
तारानगर
पुलिस थाना में मंगलवार को गौ सेवकों ने क्षेत्र में किसी अज्ञात द्वारा गोवंश के शरीर पर किसी धारदार हथियार से कट लगाने के विरोध में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तारानगर थाने में एएसआई सुरेश निरानिया को परिवाद दिया गया। पुलिस को दिए गए परिवाद में बताया गया है कि पिछले 15 दिनों में तारानगर क्षेत्र में आवारा गायों को धारदार हथियार से निर्मम तरीके से कट लगाए जा रहे हैं अब तक 15 गायों को कट लगाया जा चुका है जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है कट लगने के बाद गायों का खून बहने लगता है और गाय पीड़ा से तड़पती है जिनका उपचार गौशाला में लगातार गो सेवकों द्वारा किया जा रहा है इस बारे में तारानगर पुलिस को भी बार-बार अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं। परिवाद में चेतावनी दी गई है कि आगामी 5 दिनों में किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसी दौरान बालाजी गो सेवा समिति, राधाकृष्ण गो सेवा समिति, आदर्श गो सेवा समिति, महाकाल गौ रक्षा दल, श्रीरामनाथ गोशाला के विशाल शर्मा,मनोज शर्मा,सुरेश स्वामी शिवकुमार शर्मा, प्रमोद,भगवती शर्मा,संदीप नेहरा,ओम हलवाई, गोविंद सरावगी,सहित अनेक गौ सेवक मौजूद रहे।