धार्मिक यात्रा पर रवाना हुआ जैन यात्रा दल
सवाई माधोपुर दिगंबर जैन सेवामंडल चमत्कारजी के तत्वावधान में विभिन्न जैन धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा शुक्रवार को रवाना हुई।
प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि 49 सदस्यीय दल ने रवानगी से पूर्व आलनपुर स्थित दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में जिनेंद्र देव व मुनि नीरज सागर व निर्मद सागर के दर्शन वंदन किये। वहीं भगवान आदिनाथ की वेदी के समक्ष श्रद्धापूर्वक श्रीफल चढ़ाया। इस दौरान चमत्कारजी परिसर में भगवान आदिनाथ के जयकारे गूंज उठे।
साथ ही सेवामंडल के अध्यक्ष लाडलीप्रसाद बाकलीवाल ने दल को अनुशासन व सुरक्षा की सीख दी। महामंत्री गौरव बज सहित प्रबुद्धजनो ने माल्यार्पण किया व चमत्कार स्वामी से निर्विघ्न यात्रा की कामना की।
संरक्षक मोहनलाल कासलीवाल ने पताका दिखाकर दल को रवाना किया।