जन औषधि केंद्र को मिला ‘फ्रेंड्स ऑफ फोर्टिस’ सम्मान
सवाईमाधोपुर, 24 अक्टूबर। फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र को ‘फ्रेंड्स ऑफ फोर्टिस’ सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान समारोह रणथंभोर के छारोदा स्थित होटल क्लार्क सफारी में बुधवार रात आयोजित किया गया। इस अवसर पर फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल जयपुर के कैंसर सर्जन डॉ. मनीष कौशिक, क्रिटिकल केयर यूनिट प्रमुख डॉ. विनोद कुमार शर्मा और मार्केटिंग सेल्स प्रमुख मंजीत ग्रोवर ने जन औषधि केंद्र के संचालक चंदू शर्मा को सम्मान पत्र प्रदान किया।
फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना के 17 वर्ष पूरे होने पर यह सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस मौके पर चंदू शर्मा ने फोर्टिस अस्पताल के उत्कृष्ट सेवाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए फोर्टिस परिवार को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे फोर्टिस जैसे प्रतिष्ठित अस्पतालों से इलाज करवाकर जन औषधि की उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं का उपयोग करें, ताकि इलाज का खर्च कम हो और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
शर्मा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गई भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर सभी प्रकार की बीमारियों की दवाएं और सर्जिकल सामग्री बाजार की तुलना में 50-90 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध हैं, जिससे रोजाना हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे।