ग्रामीणों ने विधालय विकास हेतु की तूडी देने की घोषणा।

ग्रामीणों ने विधालय विकास हेतु की तूडी देने की घोषणा।


सवाई माधोपुर कुण्डेरा  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसोकलां में शनिवार को वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान, पूर्व विधार्थी पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य  जितेन्द्र कुमार मीना ने बताया कि समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि  संजय बैरवा पंचायत समिति सदस्य खंडार ,  विशिष्ट अतिथि जगमोहन मीना सरपंच भूरीपहाडी, ठंडीराम मीना पीईईओ भूरीपहाडी, विजय मीना वरिष्ठ अध्यापक राउमावि सुनारी, रामखिलाडी मीना रेंजर तालडा,महेश मीना सीटीआई,कमल माली वरिष्ठ अध्यापक, शेर सिंह मीना, चिरंजी लाल मीणा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्बारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की।  शिक्षक रामचरण योगी ने बताया कि बसोकलां के ग्रामीणों द्बारा 3 लाख रुपए की तूडी विधालय विकास हेतु देने की घोषणा की गई। समारोह में उपस्थित भामाशाहों द्बारा विधालय विकास हेतु 1 लाख 51 हजार की राशि नगद प्राप्त हुई। मुख्य अतिथि संजय बैरवा ने विधालय को नवीन भवन निर्माण एवं खेल मैदान हेतु जल्द ही भूमि आवंटन का आश्वासन दिया साथ ही विधालय विकास हेतु 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूरीपहाडी सरपंच श्री जगमोहन मीना ने विधालय में विधार्थियों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 1 लाख रुपए का आर ओ मय टंकी फिटिंग लगवाने की घोषणा की। समारोह में भामाशाह विजय मीना वरिष्ठ अध्यापक राउमावि सुनारी द्बारा गत वर्ष विधालय में आईसीटी लैब हेतु दी गई 75750 रुपए की राशि से विधालय में 3 लाख 3 हजार की लागत से आईसीटी लैब स्वीकृत होने पर, शिक्षिका कविता मीना को राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम में पीईईओ स्तर पर श्रेष्ठ कार्य एवं शिक्षक नरेन्द्र आर्य को एमडीएम में गुणवत्तापूर्ण भोजन बनवाने व कुक कम हेल्पर को गुणवत्तापूर्ण भोजन बनाने हेतु विधालय परिवार एवं मुख्य अतिथियों द्बारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बालकों द्बारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और भामाशाहों, पूर्व विधार्थी, शिक्षकों तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र मीना ने समारोह में पधारें सभी अतिथियों,जनप्रतिनिधियों, भामाशाहों तथा ग्रामवासियों का विधालय विकास में योगदान देने हेतु आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शिक्षक बाबूलाल मीणा,लखन लाल मीणा,ऐरन्ता मीना, सुमित्रा मीना, गिरिराज प्रसाद, देवराज मीना, अमृत लाल मीणा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।