मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना दिया 12 लाख 50 हजार रूपए का चैक

मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना दिया 12 लाख 50 हजार रूपए का चैक


सवाई माधोपुर, 14 मार्च। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित नवाचार भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम से प्रेरित होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूरी पहाडी में ग्रामवासियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत विद्यालय विकास के लिए तूडी बेचान कर प्राप्त 10 लाख रूपए की राशि का चैक जिला कलक्टर को साैंपा। जिससे 3 कक्षा-कक्षो के निर्माण से बालक-बालिकाओ को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूखा ने ’’अपना गांव अपना विकास’’ के द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत विद्यालय विकास योजनान्तर्गत एक लाख रूपए की राशि का चैक मंगलवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत सौपा। इस अवसर पर श्यामलाल, रामहेत खोलवाल ग्रामवासियों की ओर से उपस्थित थंे। इसमें जनसहभागिता योजना से राज्यांश से मिलने वाली एक लाख रू की राशि का उपयोग विद्यालय में फर्नीचर क्रय, खेल मैदान समतलीकरण, वृक्षारोपण के लिए किया जाएगा।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन सवाई माधोपुर द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत विद्यालय विकास योजनान्तर्गत एक लाख 50 हजार रूपए की राशि का चैक जिला कलक्टर को सौंपा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर जोशी, उप प्रधानाचार्य आभा सोनी उपस्थित रहंे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता, सीडीईओ गोविन्द बंसल, श्यामलाल जी, रामहेत खोलवाल, हेमराज मीना (कार्यक्रम सहायक), प्रधानाचार्य राउमावि भूरी पहाडी, ठण्डीराम मीना एवं राउमावि मानटाउन से प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर जोशी, एवं उपप्रधानाचार्य आभा सोनी आदि उपस्थित रहे।