जिला बाल पीडित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 14 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में बाल पीडितों को प्रतिकर दिलवाये जाने के लिए जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति के पदेन सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि बाल अपराधों के संबंध में पीडित प्रतिकर स्कीम एवं महिलाओं के लिए संचालित नालसा योजना 2018 के अन्तर्गत विभिन्न न्यायालयों , थानाधिकारियों एवं जिला प्रशासन से प्राप्त कुल 6 प्रार्थना पत्र प्रतिकर हेतु लंबित थे जिसमें समिति द्वारा सभी प्रार्थना पत्रों पर विचार किया गया एवं प्रतिकर दिलाये जाने हेतु बाल पीडितों सेें उनके दस्तावेज प्राप्त किए जाने के निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माध्यम से जिले में बाल अपराधों की घटनाओं मे दर्ज होने वाले प्रकरणों की रिपोर्ट एवं उचित प्रार्थना पत्र को पीड़ित प्रतिकर हेतु अनुशंषा जारी कर भिजवाए जाने के निर्देश प्रदान किये ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्वेता गर्ग सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 14 पीआरओं 6 बैठक को सम्बोधित करती जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।