विद्यालय विकास के लिए ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा
5 लाख 14 हजार रूपए की राशि का चैक
सवाई माधोपुर, 20 मार्च। जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नवाचार “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम के से प्रेरित होकर जिले के समस्त गांवों के ग्रामीण अपने-अपने गांवों के विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं विद्यालयों में आवश्यक भौतिक संसाधनों की उपलब्घता सुनिश्चित करने के लिए आगे बढ़कर सहयोग कर रहे है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवली, पंचायत समिति मलारना डूंगर में विद्यालय विकास के लिए जन सहयोग से प्राप्त 5 लाख रूपए की राशि से दो हॉल निर्माण के लिए तथा 14 हजार रूपए की राशि का चैक विद्यालय में कम्प्यूटर सेट एवं इनवर्टर खरीदने के लिए मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के अंतर्गत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला को सौंपा।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह राशि सामुहिक तुडी निलामी कर और जनसहयोग से एकत्रित की गई है। इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 7 लाख 50 हजार रूपए हॉल निर्माण के लिए तथा 21 हजार रूपए कम्प्यूटर, सीपीयू एवं् इनवर्टर के लिए स्वीकृत किए जाएंगे। इस प्रकार कुल राशि 12 लाख 85 हजार रूपए से विद्यालय विकास का कार्य करवाया जाएगा।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश मीणा, अध्यापक धर्मेंद्र सिंह राजावत, हीरालाल पटेल, देवीलाल पटेल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा घनश्याम बैरवा आदि उपस्थित थे।