विशाल भंडारे के साथ 13 दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

विशाल भंडारे के साथ 13 दिवसीय महायज्ञ का हुआ समापन

सवाई माधोपुर। चैत्र नवरात्र से  प्रारंभ हुए तेरा दिवसीय महायज्ञ का सोमवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ। मध्य प्रदेश सीहोर जिले के गुलरपुरा धाम पर चल रहे तेरा दिवसीय महायज्ञ का  को समापन हुआ।गुलरपुरा धाम की स्थापना परम पूज्य गुरुदेव बृजमोहन जी गौतम पढ़ाना वालों के सानिध्य में स्थापना हुई है ,  यहां संकट मोचन बालाजी धाम का भव्य स्थान है। नवरात्र मे चल रहे 13 दिवसीय  हवन यज्ञ मे सोमवार को विद्वानों द्वारा
द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से आहुतियां दी गयी और कार्यक्रम की पूर्णाहुती करवाई गयी। पूज्य गुरुदेव पंडित कैलाश चंद जी के सानिध्य में विशेष यज्ञ किया गया।  यहां पर विगत 29 वर्षों से लगातार नवरात्रा का आयोजन चला रहा है। वर्तमान में गुरुदेव के पुत्र गुरुजी कैलाश चंद जी गौतम यहां इस कार्यक्रम को निरंतर चला रहे हैं।  गुलरपुरा धाम से हजारों की संख्या में भक्त देश एवं विदेश से जुड़े हुए हैं।  सोमवार को पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर परम पूज्य गुरुदेव ने राजस्थान प्रदेश सूचना प्रसारण मंत्री अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा  के सुरेंद्र शर्मा को आशीर्वाद देते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद दिया। वहां उपस्थित सभी लोगों ने सुरेंद्र शर्मा का माला एवं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। शर्मा प्रदेश सूचना प्रसारण मंत्री बनने के बाद प्रथम बार मध्य प्रदेश पहुंचे।  इस अवसर पर प्रेम प्रकाश जी गौतम, बुद्धि प्रकाश जी गौतम राजेश जी मदन जी संजय जी ओम प्रकाश शैलेश जी सुरेश जी विष्णु जी सत्यनारायण जी सुरेश पटेल, मदन जी मदन जी मोहित जी, मनोज जी अग्रवाल रायपुर कुमार जी राजपूत रायपुर सुरेश सिंह जी दिल्ली हर्षद जी सुजालपुर पालीवाल जी सीहोर कैलाश जी कालापीपल सुभाष कुमार जी अशोक कुमार जी चेन्नई हिमाचल से कुमार जी सहित कई राज्यों से पधारे  सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
नवरात्र के अवसर पर रोजाना सैकड़ों भक्त आते जाते रहते हैं गुलरपुरा धाम पर परम पूज्य गुरुदेव की कृपा से सभी यात्रियों के ठहरने के लिए विशाल धर्मशाला है,  विशेष बड़ी गौशाला है।  अनवरत यात्रियों के लिए भंडारा चलता रहता है