श्रीराम शोभायात्रा में झांकियां और हैरतअंगेज करतब देख रोमांचित हुए माधोपुर वासी
सवाई माधोपुर श्री विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल बजरिया के तत्वावधान में दशहरा के अवसर पर मानटाउन क्लब रामलीला मैदान से भव्य और आकर्षक श्रीराम शोभायात्रा निकाली
गयी,जो मैंन मार्केट से अम्बेडकर सर्किल,ट्रक यूनियन से मैंन मार्केट, टोंक बस स्टेंड से अग्रसेन सदन, पुलिया,रणथंभौर सर्किल होते हुए दशहरा मैदान पहुंची,मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार कस्बा ने भगवान श्रीराम के पूजन के साथ किया, समिति ने उनका दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया,
शोभायात्रा में भव्य सज्जित ऊंटगाड़ी, घोड़ागाड़ी के साथ सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र होंगी,
जिसके अंतर्गत भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, गुरु वशिष्ठ,शिव परिवार, राजा रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाद आदि की सजीव झांकियां प्रमुख और आकर्षण का केंद्र रहीं, मैंन मार्केट में रावण सरकार ने अपनी अदाकारी दिखा सबका मन आकर्षित किया तो व्यापारी गण और सामाजिक संगठनों, समाज सेवकों ने कई जगह शोभायात्रा का स्वागत सत्कार किया,इसके साथ ही बजरंग व्यायाम शाला अखाड़ा टोंक द्वारा हेरतअंगेज करतब दिखाए गए जिन्हें देख सवाई माधोपुर वासी आश्चर्य चकित हो दातों तले अंगुली दबाने पर मजबूर हो गए, साथ ही आसमान में
रंगीन आतिश बाजी भी संध्या के समय आकर्षक दिखाई पड़ रहीं थीं
इस दौरान आयोजन समिति से संरक्षक मोहन लाल कौशिक,अध्यक्ष लालचंद गौतम,संयोजक राजेश गोयल, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह राजावत,सह संयोजक रामपाल बालोत,हरिबाबु जिनगर,दानेद्र शर्मा,मुल सिंह राजावत,मीडिया प्रभारी श्रीराम शर्मा,मुकेश योगी, मुकेश गौतम,हरिशंकर सुवालका उर्फ काका जी,सीताराम शुक्ला आदि उपस्थित रहे
शोभायात्रा का समापन दशहरा मैदान मे जाकर हुआ जहां प्रभु श्रीराम और रावण की सैना में भयंकर युद्ध हुआ और अंत मे प्रभु श्रीराम को असत्य पर सत्य की जीत प्राप्त हुई
मंचन में श्रीराम ने किया रावण वध
नवरात्रि में चल रहीं रामलीला का आरंभ भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना के साथ हुआ जिसमें
रामलीला मंचन में रावण ने अहिरावण को याद किया और वो वीरगति को प्राप्त हुआ, जिसके बाद प्रभु श्रीराम और रावण में घमासान युद्ध हुआ और अंत में प्रभु श्रीराम ने लंकेश का वध कर दिया।