सुभाष नगर कॉलोनी में गंदगी के रावण का दहन, स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान
अलवर: सुभाष नगर कॉलोनीवासियों, मित्तल हॉस्पिटल स्टाफ, आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन और खंडेलवाल स्कूल विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया, जिसमें अनोखे तरीके से गंदगी के प्रतीक रावण का दहन कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस आयोजन का उद्देश्य कॉलोनी में फैली गंदगी और असामाजिक तत्वों द्वारा खाली प्लॉट्स में मरे हुए पशु व गंदगी फेंकने की समस्याओं को समाप्त करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एन.ई.बी. थानाधिकारी दिनेश मीना, विशिष्ट अतिथि सोनू गोपलिया और मिन्टू सरदार थे, जबकि मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस.सी. मित्तल ने अध्यक्षता की। कार्यक्रम संयोजक गिरीश गुप्ता ने बताया कि शुरुआत भगवान श्रीराम की जय-जयकार से हुई और अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद बालक हर्ष जसोरिया को भगवान राम का रूप धारण कर तिलक लगाकर धनुष-बाण सौंपा गया, जिन्होंने गंदगी के प्रतीक रावण का दहन किया। रावण के 10 मुख काम, क्रोध, लोभ, मद, मोह, ईर्ष्या, मन, अहंकार, ज्ञान और चित्त को जलाकर खत्म किया गया, जिससे गंदगी का प्रतीक राख में तब्दील हो गया।
इस अवसर पर मित्तल हॉस्पिटल के चार कर्मचारियों, पूरण शर्मा, मुकेश कुमार, योगेश और आकाश को आर.डी.एन.सी. मित्तल फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया। एन.ई.बी. थानाधिकारी दिनेश मीना ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉलोनी में गश्त बढ़ाई जाएगी और अब कोई गंदगी नहीं फैलने दी जाएगी।
डॉ. एस.सी. मित्तल ने कॉलोनी को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेते हुए नगर निगम के सहयोग से स्वच्छता अभियान तेज करने की घोषणा की। मित्तल हॉस्पिटल द्वारा 7-8 प्लॉट्स की सफाई करवाई गई है, साथ ही सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और हाई वोल्टेज लाइटें लगाई गई हैं।
हालांकि, डॉ. मित्तल ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि असामाजिक तत्वों द्वारा सफाई के बाद भी गंदगी और मृत पशु फेंकने की घटनाएं जारी हैं। 11 अक्टूबर को सफाई के बावजूद रात में मंदिर के सामने मृत पशु डाल दिए गए, जिससे कॉलोनीवासियों में आक्रोश फैल गया। कार्यक्रम के समापन पर मिठाई बांटी गई और खुशी जाहिर की गई।