दान पुण्य कर मनाया मकर संक्रांति पर्व
राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाई माधोपुर
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के विभिन्न गौशालाओं में आज मकर संक्रांति के महापर्व पर लोग गायों को हरा चारा खिलाकर मनाया। धार्मिक स्थलों पर तिल, तेल आदि का दान करके मकर संक्रांति का पर मनाया गया। वहीं सुबह से ही गौशालाओं एवं चौराहे पर गायों को आमजन लोग हरा चारा खिलाकर धर्म पुण्य कमाया । वही श्री राधा कृष्ण गौशाला सदस्य राजेश गोयल चक्की वालों ने बताया कि आज सुबह से ही मकर संक्रांति का पर बड़े ही धूमधाम से मनाया । वही घर-घर में मकर संक्रांति के पर्व पर पूवे पकवान बनाए गए। धर्म कर्म करके मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया। वहीं जिला मुख्यालय पर क्षेत्र के लोगों ने मकर संक्रांति पर पतंगों को आसमान में उड़ाया और धर्मस्थलों पर पुण्यदान किया।