किसान सभा द्वारा कृषि मंडी गेट पर सभा और प्रदर्शन

सवाई माधोपुर राजस्थान किसान सभा द्वारा शनिवार को कृषि उपज मंडी आलनपुर के मुख्य गेट पर किसानों की उपज सरसों गेहूं चना सौंप का वाजिब दाम दिलाने के सवाल पर आमसभा हुई सभा की अध्यक्षता किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा वह संचालन सचिव कालूराम मीणा ने किया सभा में भारी संख्या में किसान उपस्थित थे सभा को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रामगोपाल गुन सारिया ने संबोधित करते हुए कहा कि सरसों का तेल ₹160 किलो बाजार नहीं मिलता है वही किसानों के ऊपर सरसों मात्र ₹30 किलो के हिसाब से खरीद हो रही है किसानों को लूटा जा रहा है किसान बुवाई के समय सरसों का बीज ₹1000 किलो की खरीद करता है वही सरसों किसान पैदा कर मंडी में जाने के बाद ₹३० किलो बिकती है केंद्र व राज्य सरकार की किसान विरोधी नीतियों से किसान परेशान है भयंकर आर्थिक संकट मैं है किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष रामजी लाल मीणा कावड़ तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा तहसील उपाध्यक्ष भरत लाल मीणा कालूराम मीणा पूर्वीया किसान नेता गजानंद जाट कुस्तला रईस अहमद अंसारी नवल गुर्जर कुशलपुरा रामराज मीणा फौजी समृथ लाल मीणा लक्ष्मी नारायण रेगर रामस्वरूप मीणा पूर्व गिरदावर महिला नेता शबनम पप्पू लाल मीणा और मीणा आदि ने संबोधित किया सभा स्थल पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में सवाई माधोपुर तहसीलदार मौके पर पहुंचकर किसानों की उपज के लिए सरकारी कांटा दिनांक 21 मार्च 2023 को लगाने का आश्वासन दिया साथ ही किसानों ने सरसों 5450 रुपए कुंतल चना 5335 गैहु 21 ₹50 प्रति क्विंटल खरीद करने की मांग का ज्ञापन दिया गया इस मौके पुलिस मय जाब्ता थानाधिकारी चंद्रभान ने संपूर्ण मॉनिटरिंग की