जिला कारागृह जेल प्रहरियों का तीसरा दिन धरना जारी
सवाई माधोपुर जिला कारागृह की सुरक्षा में तैनात जेल प्रहरीयों द्वारा वेतन विसंगतियों सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कारागृह परिसर में धरना दिया गया । साथ ही जेल प्रहरियों द्वारा अन्न त्यागकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया गया । धरने पर बैठे जेल प्रहरी समय सिंह तोमर व मुनीशा शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के जेल प्रहरियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है ,1998 से जेल प्रहरियों की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को सरकार गम्भीरता से नही ले रही और ना ही सरकार द्वारा अभी तक 2017 मे हुवे समझौते को लागू किया गया है । ऐसे में मजबूरन जेल प्रहरियों को अन्न त्याग कर और भूखे रहकर ड्यूटी का निर्वाहन करते हुवे सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । उनका कहना है कि जब तक सरकार द्वारा जेल प्रहरियों की वेतन विसंगति को दूर नही किया जाता और जेल प्रहरियों द्वारा भूखे रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया जायेगा और सरकार के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा । जेल प्रहरियों का कहना है कि जेल प्रहरियों द्वारा आपराधिक किस्म के लोगो के बीच रहकर जेल की सुरक्षा और ड्यूटी की जाती है ,लेकिन सरकार द्वारा वेतन के नाम पर उनके साथ छलावा किया जा रहा है । जेल प्रहरियों ने सरकार से वेतन विसंगतियां दूर कर उनका वेतन पुलिसकर्मियों के समान करने ,रोडवेज का निशुल्क यात्रा पास देने सहित 2017 में सरकार के साथ हुवे समझौते को लागू करने की मांग की है । उनका कहना है कि जब तक सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नही की जाती तब तक जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल और धरना जारी रहेगा ।