कर्नल राजयवर्धन की अध्यक्षता में २००० युवाओं को सौगात
राजस्थान के कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की अध्यक्षता में शनिवार (29 जून 2024) को जयपुर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में 20,000 से अधिक नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कर्नल राठौड़ ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा, "हमारे सभी युवा आजादी के अमृतकाल के अमृतरक्षक हैं।"
उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार हर साल 70,000 युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। एंटी चीटिंग टास्क फोर्स बनाने के बाद युवाओं का विश्वास पुनः स्थापित हुआ है। उन्होंने फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के मजबूती से विस्तार को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हुआ कार्य राजस्थान के लिए लाभकारी साबित हो रहा है।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। अक्टूबर 2022 से अब तक 12 रोजगार मेलों में 8 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। राजस्थान समेत पूरे देश में सरकारी और निजी क्षेत्रों में निरंतर नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं। स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, मुद्रा और समर्थ योजनाओं ने युवाओं की क्षमताओं को बढ़ाया है और रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए हैं।