राइजिंग राजस्थान निवेशकों को लुभाने के लिए सऊदी अरब में प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल

राइजिंग राजस्थान  निवेशकों को लुभाने के लिए सऊदी अरब में प्रदेश का प्रतिनिधिमंडल

जयपुर। राजस्थान सरकार ने "राइजिंग राजस्थान" ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के तहत विदेशी निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब के दौरे पर गया है। इस दौरे का उद्देश्य सऊदी अरब के निवेशकों, कंपनियों और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें राजस्थान में निवेश के लिए आमंत्रित करना है। 

इस तीन दिवसीय यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल रियाद में इन्वेस्टर मीट में भाग लेगा और सऊदी अरब के सहायक निवेश मंत्री इंजी. इब्राहिम युसेफ अल मुबारक से मुलाकात कर सऊदी अरब को "राइजिंग राजस्थान" समिट में 'पार्टनर कंट्री' के रूप में आमंत्रित करेगा। इस यात्रा के दौरान राज्य सरकार के अधिकारी अलफनार प्रोजेक्ट्स, एसएबीआईसी और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियों से भी मुलाकात करेंगे।

उद्योग मंत्री विश्नोई भारतीय राजदूत डॉ. सुहेल एजाज खान के साथ रियाद में आयोजित इंडिया फूड फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल जेद्दा में ओल्ड बलद स्थल का दौरा कर राजस्थान और सऊदी अरब के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के बीच साझेदारी की संभावनाओं पर भी चर्चा करेगा।

‘राइजिंग राजस्थान’ समिट 9-11 दिसंबर को जयपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।