उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कारगिल विजय दिवस पर वीरांगनाओं का किया सम्मान

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कारगिल विजय दिवस पर वीरांगनाओं का किया सम्मान


जयपुर टाइम्स
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को दौसा में कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर प्रदेश गौरव सैनानी एसोसिएशन, दौसा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैन्यकर्मियों को पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया। वही शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री ने कारगिल में मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले माँ भारती के अमर वीर शहीदों को कोटि-कोटि नमन करते हुए करगिल विजय दिवस की हार्दिक  शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व आमजन को बताया कि  उपमुख्यमंत्री से पहले मैं स्वयं एक सैन्यकर्मी की बेटी हूं। सैनिक हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो देश की संप्रभुता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सैनिकों से विशेष जुड़ाव होने के कारण प्रधानमंत्री त्यौहार व विशेष अवसरों को सीमाओं पर सैनिकों के मध्य पहुंचकर मनाते हैं। उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि आपने जो वाजिब मांगे रखी है, उनका मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से विचार- विमर्श कर यथोचित समाधान निकालने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जन - जन तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को हल करने के लिए कटिबद्ध है, इसी दिशा में लगातार कार्य करते हुए राज्य सरकार ने संशोधित ईआरसीपी परियोजना, बिजली की कमी को दूर करने के लिए समझौते किए हैं जिससे आने वाले दो वर्षो में संपूर्ण राजस्थान में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार ने समावेशी बजट प्रस्तुत किया है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र को सौगातें दी हैं। इस अवसर पर जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक, भूपेंद्र सैनी, डॉ प्रभु दयाल शर्मा, नगर परिषद सभापति ममता चौधरी, जिला परिषद सदस्य नीलम गुर्जर, प्रदेश गौरव सेनानी ऎसोसिएशन दौसा के कर्नल(रि.) अनिल वर्मा, कैप्टन (रि.) गोपाल लाल, कैप्टन(रि.) लालचंद, कैप्टन(रि.) राजाराम, कैप्टन(रि.) रामचंद्र, मेजर सूबेदार(रि.) कंचनलाल, सूबेदार(रि.) पीडी कसाना, हवलदार (रि.)कृपा शंकर सहित बडी संख्या में सैनिक, पत्रकार व कार्मिक उपस्थित रहे।