केंद्रीय बजट पर मिली जुली प्रतिक्रिया।
चोहटन
भारत सरकार के मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के चोथै वित्तीय बजट के दौरान चौहटन उपखंड मुख्यालय पर विभिन्न लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अमर सिंह ने इसको अच्छा बजट बताया तथा इसमें किसानों को जमीनी स्तर पर फायदा होने की बात की।
किसानों के लिए जो वेयर हाउस बनाए है जिससे किसानों को दीर्घकालीन लाभ होगा।
आम आदमी पार्टी के चौहटन विधानसभा के संयोजक मोतीराम मेणसा ने बताया कि यह बजट केवल कोरी घोषणा है इससे आम आदमी को फायदा होने का नहीं है। नोटबंदी के बाद जो आयकर स्लैब दिया है उससे ज्यादा किसी को फायदा नही होगा।
कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भजनलाल ढाका ने इस बजट को कोरी वाह वाही लूटने वाला बताया। प्रधानमंत्री आवास के बारे में ज्यादा स्थिति क्लियर नहीं बताई गई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया यह बजट आने वाले भारत की दिशा तथा दशा तय करने वाला है। युवाओं के स्किल डेवलपमेंट के लिए इस बजट में कौशल 4 से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे l
अधिवक्ता तथा आम आदमी पार्टी के पांचाराम वणल ने केवल बजट एक पुलिंदा बताया। इससे रेल के निजीकरण होने से आम आदमी को नुकसान तथा ग्रामीण बजट में शिक्षा तथा स्वास्थ्य का ज्यादा जिक्र नहीं किया गया।
युवा व्यापारी अशोक कुमार डोशी ने इस बजट को रक्षा के प्रति समर्पण के लिए मोदी सरकार की सराहना की गई। यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव ताजू खान मिरासी ग्रामीण परिवेश के लिए यह बजट कुछ खास नहीं है।
समाजसेवी हंसराज तथा दिनेश सेठिया ने दी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।