किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग

किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग


विराटनगर/पावटा। क्षेत्र में बीती रात हुई बारिश एवं ओलावृष्टि से दर्जनों गांवों में किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई । भाजपा नेता पवन शर्मा जवानपुरा ने राज्य सरकार से  शीघ्र किसानों को मुआवजा देने की मांग की है उपखंड प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को ओलावृष्टि से हुए नुकसान कि जल्द से जल्द गिरदावरी करा कर रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजने की मांग करते हुए पवन शर्मा ने बताया अनेक गांवों में किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है प्रकृति की मार से अन्नदाता किसान बेहद आहत है मेड़ कुंडला क्षेत्र में अत्यधिक ओलावृष्टि हुई इसके अलावा सीतापुर,  दोल्यापुर, किशनपुरा, लाडाकाबास, लुहाकना में भी फसलों को भारी नुकसान हुआ है इसलिए राज्य सरकार शीघ्र किसानों को मुआवजा देकर राहत प्रदान कराए इस अवसर पर किसान नेता अर्जुन मीणा, एडवोकेट राहुल मोदी, हेमराज गुर्जर, भगवत सिंह, पप्पू गुर्जर, ओम प्रकाश मीणा, तेजपाल यादव, श्रीराम कसाना, शंभू सिंह, राम सिंह शेखावत सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।