समारोह में 351 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,  रींगस में राजस्थान जाट संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित

समारोह में 351 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,  रींगस में राजस्थान जाट संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
समारोह में 351 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान,  रींगस में राजस्थान जाट संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित


रींगस। कस्बे के भेरुजी मोड़ स्थित नंद महल रिसोर्ट में रविवार को राजस्थान जाट संस्थान के तत्वाधान में जाट समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह खर्रा ने बताया कि समारोह में सीकर सांसद अमराराम मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, सीकर उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल, आईएएस बिरजू गोपाल, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के प्रतिनिधि दुर्गा सिंह खर्रा, द्रोणाचार्य अवार्डी सागर धायल, संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह खर्रा विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों व रूढ़िवादी परंपराओं को समाप्त करने की अपील की। सांसद अमराराम ने कहा कि समाज को जब भी उनकी आवश्यकता होगी वे सड़क से लेकर संसद तक पर हमेशा समाज के लिए तैयार मिलेंगे। विधायक सुभाष मील ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि असफलता से कभी हतोत्साहित नहीं होना बल्कि उसे सीढ़ी बनाकर सफलता को पाना है। लगातार प्रयास से लक्ष्य अवश्य हासिल किया जा सकता है पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन प्रतिभाओं को सकारात्मक रूप से प्रोत्साहित करता है ।  पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा कि जाट समाज ने खेत खलिहान से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अपने कठिन परिश्रम से सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। बॉक्सिंग कोच सागर धायल ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी कैरियर बनाने की सलाह दी।  उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल ने युवा पीढ़ी को नशे व सामाजिक कार्यक्रमों में अत्यधिक खर्च से बचने की सलाह दी। आईएएस बिरजू गोपाल ने कहा कि लक्ष्य तय करके सतत प्रयास एवं सोशल मीडिया के संतुलित प्रयोग से सफलता अर्जित की जा सकती है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल में उत्कृष्ट कार्य व राजकीय सेवा में चयनित होने वाले 351 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। भारतीय शिक्षण संस्थान व पिंक पर्ल शिक्षण संस्थान के बालक बालिकाओं सहित बाहर से आए कलाकारों की ओर से अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दिए गए। इस अवसर पर संस्थान संरक्षक खांगाराम पावण्डा, हीरा सिंह भिंडा, मुरलीधर बिजारनियां, लाखनी सरपंच महेश बाजिया, कोटडी धायलान सरपंच मीरा देवी, कैलाश बाजिया, एड. सांवरमल घोसल्या, बाबूलाल गढ़वाल, जिला परिषद सदस्य प्रियंका बाजिया, सुभाष बाजिया, महेंद्र घायल, पंचायत समिति सदस्य ज्ञानचंद महला, रिछपाल बाजिया, अशोक धायल, डॉक्टर एच एस धायल, डॉक्टर आर एस जाखड़, डॉ रामलाल ओला, डॉक्टर जितेंद्र बगड़िया, डॉक्टर सुखदेव सिंह महला, डॉक्टर भंवर सिंह ताखर, कार्यक्रम संयोजक के सी राजा, सुधीर धायल, रघुनाथ जाट, मुकेश पवण्डा, रक्षपाल सिंह धायल, सुरेश खरेशिया, कल्पना बिजारनियां, वंदना धायल, सलोचना, हरिप्रसाद बलोदा, कमलेश लोच्छिब, गोपाल कूडी, मुकेश निठारवाल, सरदार मान, राजेन्द्र लोरा, संग्राम सिंह बलौदा,सुभाष बिजारनियां, एड दीपक बाजिया, सरदार सिंह धायल, एड कैलाश धायल, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।