जल संरक्षण समाज की माहिती जिम्मेदारी -विवेकानंद

जल संरक्षण समाज की माहिती जिम्मेदारी -विवेकानंद


   श्रीमाधोपुर।
पर्यावरण विद्  विवेकानंद शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण समाज की महत्ती की जिम्मेदारी है.
 समाज को अपने पारंपरिक जल स्रोतों एवं वर्षा के जल का संरक्षण करना चाहिए.
 शर्मा जल यात्रा के कंचनपुर पहुंचने पर नरसिंह मंदिर में आयोजित चौपाल को संबोधित कर रहे थे .
सुजलाम संस्थान के डा  योगेश यादव एवं कविता यादव के संयोजक में 12 अप्रैल से जारी जल यात्रा आज कंचनपुर, कल्याणपुरा सिहोड़ी,गोमावली गीदावाला,घाटमदास,त्रिलोकपुरा तथा जालपाली पहुंची.
 विभिन्न स्थानों पर आयोजित नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए यात्रा के संयोजक डॉ योगेश यादव ने कहा कि हमारे श्रीमाधोपुर के लोग पिछले 10-15 सालों से लगभग 1 साल में 25 से 30हजार‌ का पानी खरीद कर पीते हैं.
 सिंचाई के अभाव में खेत खलियान बंजर हो चुके हैं जिसका मुख्य कारण नहर का नहीं आना है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कविता यादव ने कहा जल समस्या का सामना घर की मां बहनों को करना होता है . 
यह जानकारी देते हु बताया गया कि  रोटरी क्लब के कार्यकर्ता पुरुषोत्तम शर्मा प  सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश हरसूखा, भीम सिंह यादव,सुरेंद्र  नागवान, अमरचंद नगवान ने यात्रा के संयोजक यादव का सम्मान किया.
 इसी प्रकार नालोट गांव में उपसरपंच राजेंद्र शर्मा ने भी यात्रा का स्वागत किया यात्रा में युवा छात्र पंकज शर्मा हासपुर ,पवन शर्मा श्रीमाधोपुर राम सिंह यादव आदि शामिल हुए। 
यात्रा के प्रवक्ता दिनेश गोविंद शर्मा ने बताया कि जाल जाल पाली औद्योगिक क्षेत्र में दिव्यांग जल जल योद्धा करण सिंह शेखावत आज आज भी यात्रा में शामिल हुए सेवा निवृत रक्षा वैज्ञानिक सीताराम सैनी ने यात्रा का अभिनंदन किया.
 इसी प्रकार आज 19 तारीख को प्रस्तावित मौन जुलूस तैयारी को लेकर स्थानीय समन्वयक दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया. मौन जुलूस की तैयारी को लेकर मुकेश शर्मा, पवन गोठवाल ,महेश शर्मा कन्हैयालाल चौरसिया, उर्मिला चौरसिया, कविता तिवारी आदि ने जनसंपर्क किया.
 सुबह रन फॉर वाटर का आयोजन किया गया  जिसको ओएनजीसी के डायरेक्टर डॉ  माधव सिंह ने रन फॉर  वाटर को हरी झंडी देकर रवाना किया