बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ की हुई मौत 

बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ की हुई मौत 


मृतक के भाई ने दर्ज कराया लूट और हत्या मामला, 
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग   
श्रीमाधोपुर
शुक्रवार को हांसपुर के पास खाई में बेहोशी की हालत में मिले अधेड़ व्यक्ति की आज चौमू के निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। श्रीमाधोपुर के वार्ड 19 पुष्पनगर निवासी सलीम कुरैशी (52) पुत्र गन्नी खां की मौत के बाद परिजनों और समाज के लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया। जिसके बाद समाज के लोग दोपहर को श्रीमाधोपुर सीएचसी के बाहर इकठ्ठे हो गए।

जैसे ही एंबुलेंस शव लेकर सीएचसी पहुंची, तो लोगो ने एंबुलेंस को घेर लिया और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। काफी समझाइश और धक्का-मुक्की के बीच पुलिस ने शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
मामले में मृतक के भाई इब्राहिम ने लूट के लिए उसके भाई की हत्या होने का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों ने बताया कि सलीम गुरूवार को बकरे खरीदने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद वह शुक्रवार को बेहोशी की हालत में हांसपुर के पास सतीवाला जोहड़ में पावर हाऊस की एक दीवार के पीछे खाई में मिला था और उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। अचेतावस्था में श्रीमाधोपुर शहर के सीएचसी में भर्ती कराने के बाद घायल को रेफर कर दिया गया था। जहां चौमूं के प्राइवेट हॉस्पिटल में सलीम का इलाज चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई।

अस्पताल के बाहर धरना, जाम व प्रदर्शन
मुआवजे व हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दोपहर से सीएचसी के बाहर धरना व प्रदर्शन जारी है। एकबारगी आक्रोशित लोगो ने सड़क पर जाम लगा दिया, लेकिन पुलिस की समझाइश पर जाम को हटा दिया। दोपहर बाद करीब सवा 3 बजे मांगों को लेकर लिखित में आश्वासन की मांग को लेकर फिर से समाज के लोग सड़क को जाम करके धरने पर बैठ गए।

इस दौरान मौके पर रींगस डीएसपी विजय सिंह,  डिप्टी जाकिर अख्तर दांतारामगढ़,श्रीमाधोपुर थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़, अजीतगढ थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ व रींगस थानाधिकारी हिम्मत सिंह मय पुलिस जाब्ते के मौजूद है। वही भाजपा नेता श्याम चौधरी व आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी अशोक शर्मा भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की।

मृतक के भाई ने कराया मुकदमा दर्ज
पुलिस के अनुसार मृतक के भाई इब्राहिम ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई सलीम गुरूवार को बकरें खरीद के लिए गया था। दूसरे दिन घायल व बेहोश मिलने के बाद चौमूं के हॉस्पिटल में उसे भर्ती कराया था। शनिवार को होश आने पर सलीम ने उसे बताया था कि ढाल्यावास से एक बकरा खरीदकर लाने के बाद बाईपास ढाल्यावास चौराहे पर उसे एक 25-30 साल का लड़का मिला। जिसने उसे अपने घर पर बकरा होने और उसे बेचने के लिए कहा। इस पर सलीम लड़के के साथ चला गया। युवक के पास मौजूद बोतल का पानी पिलाया। शाम होने के बाद बनवारी माली व सुंडाराम माली के लड़के आए और उसके सिर पर मारी और खाई में गिराकर मारपीट की और उसके 30 हजार 300 रूपए छीनकर उसे मरा समझ छोड़कर फरार हो गए। वारदात में चार जने शामिल थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपए के मुआवजे की मांग

मौके पर धरना प्रदर्शन कर रहे परिजन व समाज के लोग मुआवजे की मांग कर रहे है। इसमें मांगों में मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए देने, मृतक के एक पुत्र को सरकारी नौकरी देने व हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांगे शामिल है। परिजनों के अनुसार मृतक सलीम के तीन पुत्र व एक पुत्री है। दो पुत्र व एक पुत्री अविवाहित है तथा परिवार की आर्थिक स्थिती कमजोर है।