राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर संपन्न

संगठन से ही है व्यक्ति का वजूद-तिवाड़ी

श्रीमाधोपुर 

जीडीएमएल पटवारी पीजी महिला महाविद्यालय का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर स्वतंत्रता सेनानी पंडित बंशीधर शर्मा नांगलका राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय श्रीमाधोपुर में संपन्न हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड विजेता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवाड़ी मऊ ने कहा की व्यक्ति का वजूद संगठन पर निर्भर है। फिर संगठन चाहे परिवार का हो समाज का हो या अन्य कोई भी हो। संगठन से व्यक्ति की इच्छा शक्ति बढ़ती है जिसकी बदौलत असम्भव प्रतीत होने वाले कार्य भी सफलतम सोपान तक पहुंचते हैं। तिवाड़ी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना सौभाग्य का विषय है। इस प्रकार के सेवा आंदोलन से जुड़कर हम राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित होते हैं। शिविर के समापन पर हमें संस्कारित होकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप सर्वे भवंतु सुखिनः एवं वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लेकर राष्ट्रीय उन्नति में अपना सहयोग देना चाहिए। एनएसएस प्रभारी डॉ.किरण शर्मा एवं महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 7 दिन से चल रहे शिविर के दौरान विभिन्न स्थानों पर सेवा योजना से जुड़ी महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा श्रमदान किया गया है। वहीं सोमवार को समापन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद लिए गए वार्ड नंबर 4 के संस्कृत विद्यालय एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित बंशीधर शर्मा के स्मृति स्थल पर श्रमदान कर पेड़ पौधों के साथ ही परिसर की सफाई की गयी है। तथा छात्राओं ने राष्ट्र की सेवा का संकल्प लिया है।
समापन सत्र को विद्यालय के उत्सव प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। प्रभारी डॉ किरण शर्मा ने शिविर के दौरान मिले सहयोग के लिए विद्यालय परिवार का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ एस.एल. शर्मा,आरती बजाज,सुमन राठौड़,रामावतार बर्रा विद्यालय के शिक्षक मुन्नालाल पबड़िया,भुदाराम कुमावत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राएं उपस्थित रही।