सोशल मीडिया के खतरों को उजागर करती फिल्म द ग्लेअर का प्रीमियर
सोभासरिया के विद्यार्थियों ने बिना किसी लागत के 8 माह में बनाई एक शॉर्ट फिल्म
सीकर। क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान सोभासरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने कला संकाय के विभागाध्यक्ष निशांत माथुर के मार्गदर्शन में अपने परिश्रम एवं कौशल का उपयोग करते हुए बिना किसी लागत के एक शॉर्ट फिल्म दि ग्लेअर का निर्माण किया । है । यह फिल्म सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को रेखांकित करती है । महाविद्यालय में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में ग्रुप चेयरमैन पद्मश्री पी आर अग्रवाला , वाइस चेयरमैन केबी अग्रवाला , सीए सुनील मोर , मनोज जोशी , ग्रुप प्राचार्य डॉ . एल . सोलंकी , ग्रुप रजिस्ट्रार प्रदीप शर्मा , सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ . हर्षिता गर्ग एवं सभी व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ इस शॉर्ट फिल्म का औपचारिक उद्घाटन किया । कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डीन स्किल्स डॉ . राजेश गौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों के रिकल एवं प्रतिभा को निखारने के लिए एवं उन्हें सम्मान दिलाने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रुप में आयोजित किए जाते रहे हैं । अपने स्वागत भाषण में ग्रुप प्राचार्य डॉ एल सोलंकी ने सभी का स्वागत करते हुए ग्रुप मैनेजमेंट के सहयोग को रेखांकित किया तथा महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों , निशान्त माथुर एवं विद्यार्थियों के प्रयासों की भरपूर सराहना की । प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए निशांत माथुर ने बताया कि लगभग आठ माह तक चले इस प्रोजेक्ट में विद्यार्थियों ने सीमित साधनों की मदद से बिना किसी लागत के इस मूवी का निर्माण किया । इस मुवी में अभिनय , निर्देशन एवं तकनीकी सहयोग का समस्त कार्य महाविद्यालय के ही विद्यार्थीयों द्वारा किया गया । उन्होंने विशेष सहयोग के लिए एफएम सीकर का धन्यवाद दिया । मूवी टीम अनिशा , देवेश , अरूण , कपिल , प्रतिक्षा , इतिहाद , अवंतिका , सरफिरोज , अक्षय चौधरी , एवं निशान्त माथुर के साथ इंटरेक्शन में सनोफर खत्री ने विद्यार्थियों से उनके अनुभव से संबंधित विभिन्न सवाल पूछे और विद्यार्थियों से मिले रोचक उत्तर का सभी ने भरपूर आनंद लिया ।
तत्पश्चात ग्रुप चेयरमैन पद्मश्री पी.आर. अग्रवाला एवं के.बी. अग्रवाला द्वारा संयुक्त रूप से मूवी का उद्घाटन किया गया । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पी.आर. अग्रवाला ने संपूर्ण टीम के प्रयासों की प्रशंसा की । अपने उद्बोधन में वाइस चेयरमैन के.बी. अग्रवाला ने सभी को अपनी क्षमताओं को परखने एवं उन्हें आगे बढ़ाने का संदेश दिया । सी ए सुनील मोर विद्यार्थियों को बल दिया । विद्यार्थियों की प्रशंसा करते संबोधित करते हुए अपनी क्षमताओं को पहचानने और स्वयं पर संपूर्ण विश्वास रखने हुए मनोज जोशी ने इस प्रकार के नवीन प्रयोगों को लगातार करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया ।
अपने धन्यवाद प्रस्ताव में सोभासरिया कॉलेज प्राचार्या डॉ . हर्षिता गर्ग ने सभी का धन्यवाद दिया एवं आशा की कि विद्यार्थी अपनी क्षमताओं के प्रदर्शनों से समाज को जागरूक करते रहेंगे ।
करियर मार्गदर्शन
महाविद्यालय में विद्यार्थियों को वर्तमान एवं भविष्य की रोजगार आवश्यकताओं हेतु तैयार करने के उद्देश्य से कौशल विकास एव करियर मार्गदर्शन भी दिया जाता हैं । विद्यार्थियों को कम्प्यूटर इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ साथ नए कोर्सेज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग , डाटा साइंस , साइबर सिक्योरिटी व एमबीए में बिजनेस एनालिटिक्स हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट , डिजिटल मार्केटिंग , एग्रीबिजनेस , फाईनेंस , मार्केटिंग , पर्सनेलिटी डवलेपमेंट , बीबीए , बीसीए , बी.ए. , बी.कॉम बी.एससी . , बी.ए.एलएल.बी से जुड़े कैरियर अवसरों के बारे में भी जानकारी दी जाती है । यह समय विद्यार्थियों लिए बहुत महत्वपूर्ण है व समय वे जो भी चुनाव करेंगे , वह उनके पूरे जीवन को आकार देगा , इसलिए उन्हें अपने करियर को बहुत सोच - समझकर घुनना चाहिए । करियर मार्गदर्शन की प्रक्रिया में बातचीत के माध्यम से विद्यार्थियों की रुचि एवं प्रतिभा को पहचानने में मदद की जाती है और उनके लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम तथा उपलब्ध करियर विकल्पों के बारे में उचित परामर्श दिया जाता है । इसके अलावा , स्पोकन इंग्लिश , कम्प्यूटर , सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों के बारे में आवश्यक जानकारी और उचित ट्रेनिंग दी जाती है ।
कौशल विकास
महाविद्यालय में विद्यार्थियों को एकेडमिक एक्सीलेंस एवं स्किल डवलपमेंट के विशेष अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं । महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां हर माह आयोजित की जाती हैं ताकि विद्यार्थी अपने सब्जेक्ट नॉलेज और टैलेंट को एक साथ