केशव मौर्य के बगावती तेवर से उत्तर प्रदेश राजनैतिक गतिविधियों ने पकड़ा जोर 

केशव मौर्य के बगावती तेवर से उत्तर प्रदेश राजनैतिक गतिविधियों ने पकड़ा जोर 


केशव मौर्य के लगातार बगावती तेवर के बाद उत्तर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी  पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। चौधरी ने  उत्तर प्रदेश में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट दी।

लोकसभा चुनाव में भाजपा की हुए हार के बाद से ही खींचतान चल रही  है। भाजपा और सहयोगी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज खुश नजर नहीं आ  रहे हैं।

पिछड़ों के सबसे बड़े नेता केशव मौर्य लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वह बार-बार कह रहे हैं कि कार्यकर्ता और संगठन सरकार से बड़ा है। जबकि वे खुद योगी सरकार में डिप्टी सीएम हैं। दो दिन दिल्ली में रहने के बाद मौर्य लखनऊ लौट आए हैं।