शिक्षा से ही समाज का उत्थान सम्भव है : तंवर

शिक्षा से ही समाज का उत्थान सम्भव है : तंवर


जयपुर टाइम्स 
रतनगढ़। आगामी 29 दिसम्बर को रतनगढ़ में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह के प्रचार अभियान के अंतर्गत रविवार को स्थानीय श्री हनुमान पार्क के पास स्थित सैनी समाज अतिथि भवन में समाज बंधुओं से रुबरु होते हुए श्री देवीदास हनुमान बगीची  कोचिंग संस्थान के अध्यक्ष चंद्रमोहन तंवर ने कहा  कि कहा कि किसी भी समुदाय या समाज का उत्थान शिक्षा से ही सम्भव हो सकता है। तंवर ने कहा कि वर्तमान में समाज की दशा व दिशा में जो सुधार हमें देखने को मिल रहा है वो शिक्षा की बदौलत ही कहा जाएगा। तंवर ने बीदासर में समाजबंधुओं से रुबरु होते हुए कहा कि प्रतिभा के सम्मान से आने वाली पीढी को प्रोत्साहन मिलता है। आयोजित कार्यक्रम को एडवोकेट गौतम पंवार, संस्थान जिलाध्यक्ष विनोद पापटाण, पूर्व जिलाध्यक्ष च्यानणमल राकसिया, भंवरलाल गौड़, तहसील अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया, मंगलचंद सांखला आदि ने सम्बोधित करते हुए 29 दिसम्बर को रतनगढ़ में आयोजित होने वाले जिलास्तरीय सैनी समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में अधिक से अधिक संख्या में समाजबंधुओं को लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के संस्थान जिला महासचिव गौरीशंकर खडोलिया ने किया। समारोह आयोजन समिति के लोग रविवार को पड़ीहारा, छापर, बीदासर, सांडवा, सुजानगढ़ का दौरा किया। इस अवसर पर सैनी समाज जिलाउपाध्यक्ष हीरालाल खडोलिया, नवयुवक मंडल जिलाध्यक्ष पत्रकार तिलोक कम्मा, सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष गीरधारी लाल राकसिया, पूर्व अध्यक्ष व समारोह सहसंयोजक नन्दकिशोर गढवाल, लालचंद गौड़, जिला उपाध्यक्ष रामजीलाल सांखला, छापर पालिका अध्यक्ष श्रवण कुमार सैनी, रामकिशन तंवर, महेंद्र गौड़, छगनलाल तंवर, महेंद्र सांखला, भागीरथ सांखला, तहसील अध्यक्ष ललित सांखला, मुकेश महावर, घनश्याम सांखला, करणी मारोठिया, महेंद्र सांखला, ललित कुमार सैनी, मुकेश टाक, बजरंगलाल खडोलिया सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे।