पाथेय कण पत्रिका के महिला सम्मान व सुरक्षा विशेषांक का विमोचन

पाथेय कण पत्रिका के महिला सम्मान व सुरक्षा विशेषांक का विमोचन


जयपुर टाइम्स 
चूरू। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में पाथेय कण पत्रिका के महिला सम्मान व सुरक्षा विशेषांक का विमोचन भव्य रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने पत्रिका की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह विशेषांक महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। प्रधानाचार्या ने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका और उनके अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।पत्रिका का विमोचन गायत्री शक्ति पीठ की गायत्री गोरसिया, शिक्षिका लक्ष्मी शर्मा, पूनम चोटिया, कांस्टेबल कांता, ज्योतिषाचार्या भगवती, उद्यमी बबीता अग्रवाल, एडवोकेट सुनीता जोशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता शर्मा, और गृहिणी संगीता की उपस्थिति में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का समापन विद्यालय की छात्राओं के सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।