सवाई माधोपुर के 'पंच गौरव' को बढ़ावा: सरकार करेगी खास प्रचार  

सवाई माधोपुर के 'पंच गौरव' को बढ़ावा: सरकार करेगी खास प्रचार  

 

सवाई माधोपुर।राज्य सरकार ने जिले की पहचान और विकास के लिए 'पंच गौरव' योजना के तहत पांच विशिष्ट चीजों को प्रमोट करने की पहल की है। सवाई माधोपुर के लिए मार्बल मूर्तियां, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, अमरूद, फुटबॉल और नीम को चिन्हित किया गया है। इनकी मार्केटिंग और विकास के लिए कृषि, वन, पर्यटन, उद्योग और खेल विभाग नोडल एजेंसियों के रूप में काम करेंगे।  

चिन्हित पंच गौरव:
-रणथम्भौर टाइगर रिजर्व: विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर इस वर्ष अक्टूबर तक 5.47 लाख पर्यटकों को आकर्षित कर चुका है। इसके संवर्धन और नई सुविधाओं के विकास पर काम किया जाएगा।  
-अमरूद: 8,000 किसान 12,500 हेक्टेयर क्षेत्र में 3.37 लाख टन अमरूद का उत्पादन करते हैं। यहां की एल-49 और इलाहाबादी सफेदा किस्में देशभर में प्रसिद्ध हैं।  
- मार्बल मूर्तियां: बांसटोरडा गांव के शिल्पी जीवन्त मूर्तियां बनाकर राज्य और देशभर में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। अब सरकार इनके प्रचार-प्रसार पर जोर देगी।  
- फुटबॉल: युवाओं में लोकप्रिय इस खेल के लिए राज्य सरकार ने जिले में फुटबॉल अकादमी खोलने का प्रस्ताव दिया है।  
- नीम:अपने औषधीय गुणों के कारण नीम उत्पादों का वाणिज्यिक उपयोग बढ़ाकर स्थानीय निवासियों की आय बढ़ाने की योजना है।  

सरकार की योजना:
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने बताया कि इन पहलुओं पर केंद्रित योजनाओं से रोजगार, पर्यटन और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य सरकार ने 'पंच गौरव' के तहत हर जिले को उनकी अनूठी पहचान देने का संकल्प लिया है।