बीहड़ में आग लगी, वन्यजीवों को नुकसान की संभावना
शाहपुरा। शाहपुरा जिले के वन्य क्षेत्र के ढीकोला के अंतर्गत आने वाले कर्मड़ास बीहड़ क्षेत्र में रविवार दोपहर बाद जंगल से होकर गुजर रहे बिजली के खम्बो से निकली चिंगारीयों से आग लग गई। वन अधिकारी थानमल परिहार ने बताया कि बिहड़ क्षेत्र में बिजली के खम्बो से निकली चिंगारियां से आग लग गई। जिसकी वजह से करीब 8 हेक्टेयर क्षेत्र में आग फैल गई।आग की लपटे और धुंआ दूर-दूर तक देखा गया। आग की लपटे धीरे-धीरे करीब 8 हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई और काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अधिकारी थानमल परिहार,वनपाल तथा नाका स्टाफ मौके पर पहुंचा तथा फायर ब्रिगेड की सहायता से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। वन अधिकारी परिहार ने बताया कि आज की वजह से वन्य जीवों को भी नुकसान पहुंचाने की संभावना है। आग की वजह से कितने वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा है। इसका आकलन किया जा रहा है।इस दौरान सहायक वनपाल आबिद खान,घीसुदास, सत्यनारायण भाट टेक्नीशियन, नारायण भील सहित ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।