अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा के मीडिया प्रभारी बने देवाल
फुलेरा( राजकुमार देवाल) अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा राजस्थान ने फुलेरा निवासी राजकुमार देवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है ।महासभा के राष्ट्रीय संयोजक बी.एम. रोजडे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर छत्रपति के निर्देशानुसार राजकुमार देवाल को अखिल भारतीय सूत्रकार महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है । संयोजक रोजडे ने देवाल को नियुक्त कर समाज और देश हित में पूर्ण रूप से समर्पित होकर तन मन धन से कार्य करने व संगठन संविधान के तहत दायित्व और अनुशासन का गरिमा पूर्वक पालन करने के लिए निर्देशित किया है। महासभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी बनने पर समाज के गणमान्य लोगो ने देवाल को बधाई देते हुए राष्ट्रीय संयोजक रोजडे का आभार प्रकट किया है । नियुक्ति पर समाज में हर्ष व्याप्त है।