विवेक सुषमा धाकड़ चैरेटीबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित

विवेक सुषमा धाकड़ चैरेटीबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित


बिजौलियां।विवेक सुषमा धाकड़ चैरेटीबल ट्रस्ट की बैठक अध्यक्ष दीप शिखा धाकड़ की अध्यक्षता में आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कुल कार्यालय पर आयोजित हुई।  जन सहयोग से ट्रस्ट को आर्थिक रूप से मजबूत कर 13 मई को पूर्व की भांति रक्तदान शिविर को अनवरत जारी रखने के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र के जन हितार्थ कार्य करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पूर्व विधायक स्व. विवेक धाकड़ के जन्मदिन के  पर 18 जनवरी को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और उनकी पुण्य तिथि 4 अप्रेल को  श्रद्धांजली कार्यक्रम के दौरान गोशालाओं में चारा डालने के साथ ही क्षेत्र के प्रमुख चिकित्सालयो में मरीजों को फल वितरण किए जाने का निर्णय लिया गया।   बैठक में पूर्व जिला प्रमुख तथा ट्रस्टी इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ ,उप प्रधान कैलाश धाकड़ ,ऊपरमाल किसान पंचायत के सरपंच नारायण लाल धाकड़ समेत बड़ी संख्या में नव युवक मौजूद रहे।