मॉडल स्कूल पोटलां के विद्यार्थियों ने किया अंतर राज्य  शैक्षिक भ्रमण

मॉडल स्कूल पोटलां के विद्यार्थियों ने किया अंतर राज्य  शैक्षिक भ्रमण


गंगापुर/  उपखंड क्षेत्र की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल  विद्यालय  पोटलां के  61 विद्यार्थियों ने पांच दिवसीय अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण किया ।  जिसमें विद्यार्थियों ने पांच दिनों में उदयपुर में सहेलियों की बाड़ी, फतेहसागर,मोती मगरी, पिछोला झील, शिल्पग्राम,केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी , सरदार सरोवर डेम,भूल भुलैया, पोईचा में महादेव एवम् स्वामीनारायण मंदिर , अहमदाबाद में साइंस सिटी,   इसरो एग्जिबिशन,अटल ब्रिज, साबरमती गांधी आश्रम व अक्षरधाम,आबू में गुरु शिखर, देलवाड़ा जैन मंदिर,नक्की झील,सनसेट पॉइंट, ब्रह्म कुमारी आश्रम आदि स्थानों का भ्रमण किया।  प्रधानाचार्य नवरत्न बैरवा ने बताया कि अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण से छात्र -छात्राएं खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते है। शैक्षिक भ्रमण के माध्यम  से विद्यार्थियों में एक विशेष अनुभूति जागृत होती है जिससे उनमें भारत की विभिन्नताओं,इतिहास , विज्ञान, भूगोल,संस्कृति, शिष्टाचार और प्रकृति को समझने की समझ विकसित होती है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों में समूह में रहने की प्रवृति , नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाई चारे की भावना प्रबल होती है। सभी विद्यार्थियों को ऐसे भ्रमण में भाग लेना चाहिए। अंतर राज्य  भ्रमण में विद्यार्थियों के दल के साथ स्थानीय विद्यालय से शिक्षक विकास खटीक, मांगी लाल कुम्हार,  शंभू लाल शर्मा,  विष्णु कुमार जोशी,  रखेल चंद कुमावत,  सादिया परवीन ,बसंत कंवर एवं माधव कीर गए।