राइजिंग राजस्थान समिट का भव्य समापन, प्रदेश बना नवाचार और निवेश का केंद्र 

राइजिंग राजस्थान समिट का भव्य समापन, प्रदेश बना नवाचार और निवेश का केंद्र 

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आयोजित **राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का बुधवार को भव्य समापन हुआ। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर राइजिंग की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान न केवल पूंजी उत्पादक है, बल्कि नॉलेज बेस्ड इकोनॉमी के रूप में उभर रहा है।  

राजस्थान को बनाया जाएगा देश का अग्रणी राज्य  
प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और राजस्थान इसका अग्रणी राज्य होगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऊर्जा क्षेत्र में हुए बड़े निवेश इसे ग्रीन और न्यू एनर्जी का लीडर बनाएंगे।  

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन  
मुख्यमंत्री ने समिट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए गए हैं, जिनके धरातल पर उतरने की समीक्षा अगले साल 11 दिसंबर को की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान नवाचार और निवेश का नया केंद्र बन रहा है, जहां उद्यमिता और विकास के शिखर को छूने की अपार संभावनाएं हैं।  

उद्योग और एमएसएमई को बढ़ावा  
राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना, भूखंड आवंटन, और एमएसएमई नीति-2024 सहित 10 नई नीतियां जारी की हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्य की औद्योगिक रीढ़ हैं और जीएसडीपी में 25% का योगदान देते हैं।  

पर्यटन और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन साल में जीआई टैग उत्पादों की संख्या दोगुनी की जाएगी। यह कदम ‘विकास भी विरासत भी’ के विजन को साकार करेगा। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ब्रांडिंग, प्रमोशन और टूरिस्ट सर्किट विकसित किए जा रहे हैं।  

नए उद्यमियों के लिए निर्यात नीति 
निर्यात संवर्धन नीति-2024 के तहत नए उद्यमियों को निर्यातक बनाने और वित्तीय सहायता प्रदान करने की योजना शुरू की गई है। ‘एक जिला एक उत्पाद’ नीति के जरिए वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दिया जा रहा है।  

उपमुख्यमंत्री का संदेश 
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह समिट प्रदेश को उद्योग और नवाचार का हब बनाएगी। डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने इसे सामूहिक प्रयासों की सफलता बताया और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के रोड शो और योजनाओं की प्रशंसा की।  

इस अवसर पर वर्ल्ड बैंक के कंट्री हेड ऑगस्ट तानो कुआमे, विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि, और बड़ी संख्या में एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े उद्यमी उपस्थित रहे। समिट के माध्यम से राजस्थान ने निवेश और नवाचार के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखा।