धारव हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव अवतरण-अनादि गंगा' बच्चों ने नृत्य और अभिनय से दिया गंगा संरक्षण का संदेश

धारव हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव अवतरण-अनादि गंगा' बच्चों ने नृत्य और अभिनय से दिया गंगा संरक्षण का संदेश

जयपुर। धारव हाई स्कूल, विद्याधर नगर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 'अवतरण-अनादि गंगा' धूमधाम से मनाया गया। 750 से अधिक विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत और नाटक के माध्यम से गंगा नदी के महत्व और संरक्षण का संदेश दिया। 

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोचारण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें सम्मानित अध्यक्ष देवयानी जयपुरिया, निदेशक अदिति मिसरा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी तक गंगा की यात्रा को अभिनय और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसमें गंगा के संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

यह कार्यक्रम स्कूल की नई शिक्षा नीति और एसडीजी लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।