शिवगंज में रिको की औद्योगिक जमीन पर आवासीय योजनाओं का फर्जीवाड़ा पूर्व विधायक और अधिकारियों पर आरोप

शिवगंज में रिको की औद्योगिक जमीन पर आवासीय योजनाओं का फर्जीवाड़ा पूर्व विधायक और अधिकारियों पर आरोप

शिवगंज। नगर पालिका शिवगंज में रिको की औद्योगिक जमीन को आवासीय योजना में बदलने का गंभीर फर्जीवाड़ा सामने आया है। पूर्व विधायक और नगर नियोजन के अधिकारियों पर मास्टर प्लान में हेराफेरी कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे हैं। जवाई पर्यावरण एवं वन विकास समिति के अध्यक्ष जैसाराम माली और पार्षद सीमा देवी माली ने इस मामले में दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

आरोपों के अनुसार, रिंग रोड और औद्योगिक क्षेत्र के बीच स्थित जमीन पर आवासीय बंगलों की स्वीकृति दी गई है, जिससे जनता के जीवन को खतरा हो सकता है। भगवान शिव और भगवान श्रीराम के नाम से योजनाओं को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है। 

समिति ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना में हुए इस फर्जीवाड़े की जांच करवाने और दोषियों को जेल भेजने की मांग की है। साथ ही, मास्टर प्लान की जांच कर जमीन पर फैक्ट्रियों की पुनर्स्थापना की भी बात कही गई है।