गहलोत का चुनाव आयोग पर निशाना महाराष्ट्र चुनावों की टाइमिंग पर सवाल गठबंधन पर बोले- फैसला हाईकमान करेगा

गहलोत का चुनाव आयोग पर निशाना महाराष्ट्र चुनावों की टाइमिंग पर सवाल गठबंधन पर बोले- फैसला हाईकमान करेगा

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग के रवैये पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणामों और विधानसभा के कार्यकाल के बीच बेहद कम अंतर रखा गया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। गहलोत ने कहा कि 23 अक्टूबर को नतीजे आने के बाद 26 अक्टूबर को असेंबली का अंतिम दिन है, जो चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।

राजस्थान उपचुनावों में गठबंधन को लेकर गहलोत ने कहा कि इस पर निर्णय हाईकमान करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में सभी मिलकर उपचुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने चुनाव आयोग के हालिया फैसलों पर भी नाराजगी जताई और कहा कि आयोग का रुख सही नहीं दिख रहा।