शेखावाटी में रात की सर्दी तेज तापमान 15 डिग्री तक गिरा अगले चार दिनों में ठंड बढ़ने के आसार

शेखावाटी क्षेत्र में ठंड का असर दिखने लगा है। सीकर, झुंझुनूं और चूरू में रात का तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम शुष्क रहने और रात की ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। वहीं, उदयपुर, जोधपुर, और कोटा संभाग में दिन का तापमान मामूली रूप से बढ़ा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था। बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच दर्ज हुआ, हालांकि शाम होते ही ठंड का असर बढ़ने लगा।