नलों में आ रहे गंदे पानी से आमजन परेशान

नलों में आ रहे गंदे पानी से आमजन परेशान


फुलेरा (राजकुमार देवाल) कस्बे के अनुविहार कॉलोनी सहित विभिन्न इलाकों में विगत दस दिनों से नलों में लगातार गंदा पानी आ रहा है। जिससे जनता परेशान हो रही है। शिक्षाविद शक्ति सिंह ने बताया कि नलों में तीसरी बार गंदा पानी आया है , एक बार गंदा पानी आने के बाद टैंक को खाली करवाकर वापिस भरवाया गया था लेकिन फिर से गंदा पानी आ जाने की वजह से सम्पूर्ण टैंक गंदा हो चुका है। प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। युवा समाज सेवी सूरज सैनी ने बताया कि पानी की आपूर्ति का समय भी निर्धारित नहीं है। विभाग द्वारा मनमर्जी से सप्लाई की जाती है जिससे जनता परेशान है। उन्होंने पानी की सप्लाई को सही करवाने की गुहार लगाई है।