चिकित्सकों के द्वारा 17 दिन से चल रहे आंदोलन को किया समाप्त

चिकित्सकों के द्वारा 17 दिन से चल रहे आंदोलन को किया समाप्त


सवाई माधोपुर। जिले में आई एम ए सवाई माधोपुर के आह्वान पर चिकित्सकों के द्वारा पिछले 17 दिन से चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया हुआ था। राजस्थान सरकार के समझौते के बाद आज आईएमए के आह्वान पर किए गए आंदोलन को समाप्त किया गया। डॉक्टर शिव सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 4 अप्रैल का दिन चिकित्सा समुदाय के लिए स्वर्णिम दिवस साबित हुआ है। चिकित्सकों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा लाए गए आरटीएच बिल को सरकार ने निजी चिकित्सा संस्थानों पर लागू करने से आज लिखित में मना कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह बिल केवल उन निजी चिकित्सा संस्थानों पर लागू होगा जिन्होंने राजस्थान सरकार से किसी भी प्रकार से कुछ अनुदान भूमि आवंटन के रूप में अथवा अन्य किसी प्रकार से अनुदान लिया हो। अन्य सभी निजी चिकित्सा संस्थानों को इस बिल के दायरे से बाहर रखा गया है। साथी आंदोलन के दौरान चिकित्सक भाइयों पर लगाए गए सभी पुलिस के शादी को राजस्थान सरकार ने वापस लेने का फैसला भी किया। उन्होंने कहा कि अभी यह बिल केवल मेडिकल कॉलेज लेवल, प्राइवेट हो अथवा सरकारी, पीपीपी मोड पर संचालित अस्पताल एवं ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं जो सरकारी भूमि पर या अनुदानित भूमि पर संचालित है उन पर ही यह सीमित रहेगा। इसी क्रम में निजी चिकित्सकों ने गत 17 दिवस से चल रहे आंदोलन की समाप्ति की घोषणा की। 
इस आंदोलन को आज 4 अप्रैल को शाम 8:00 बजे समाप्त कर दिया जाएगा एवं कल 5 अप्रैल सुबह से सभी निजी चिकित्सा संस्थान अपनी सेवाएं सुचारू रूप से जारी करेंगे।