राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दी विधिक जानकारी ।

सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 12.01.2023 गुरूवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 12 जनवरी को हर साल राष्ट्रªीय युवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के उन युवाओं व नौजवानों को समर्पित एक खास दिन है, जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते है। स्वामी विवेकानन्द की जयंती को देश के युवाओं के नाम पर समर्पित करते हुए हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
साथ ही बताया कि विधिक जागरूकता अभियान में नालसा द्वारा संचालित आपदा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2020, तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीडितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, बच्चों के मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक ,सेवाएं योजना 2015, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नशा पीडितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, एसिड हमलों से पीडितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2016, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2016 आदि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कोविड-19 माहमारी के बढते हुए संक्रमण को मध्यनजर रखते हुए सेनेटाईजर, मास्क एवं फेशमास्क का प्रयोग करने तथा आमजन को भी कोविड-19 के बारे मे जागरूक करने हेतु निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर अभय कुमार गुप्ता पैनल अधिवकता , स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गिर्राज शर्मा मय स्टाप सहित छात्र-छात्रा आदि उपस्थित थे।