कंटेनर में छुपाकर ले जाई जा रही 20 लाख रूपए की अवैध शराब पकड़ी, चालक गिरफ्तार
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं। झुंझुनूं आबकारी पुलिस ने कंटेनर से भारी मात्रा में पंजाब निर्मित अवैध शराब पकड़ी है। शराब की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए है। तस्करों ने शराब को कंटेनर में अलग से बना रखे गुप्त केबिन में छुपा रखी थी। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में शराब को पंजाब से तस्करी कर गुजरात ले जाना बताया है। थानाधिकारी ताराचंद जाखड़ ने बताया कि मंगलवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इस पर पुलिस टीम के साथ पुरा की ढाणी से आगे टोल के पास नाकाबंदी की और आने वाले कंटेनर की तलाशी शुरू की।
इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार चिड़ावा की तरफ से एक कंटेनर आता दिखा, जिसे रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने कंटेनर खाली होना बताया। चेक किया तो कंटेनर खाली था, लेकिन पुख्ता सूचना होने पर कंटेनर की चारों तरफ से तलाशी ली तो कंटेनर के अंदर गुप्त केबिन बनी हुई मिली। जिसे काटकर तलाशी ली तो अंदर शराब की अवैध पेटियां भरी मिली। कंटेनर से पंजाब निर्मित शराब के 240 कार्टन बरामद हुए, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए के करीब है।
पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर सुरेश पुत्र जगदीश, निवासी गोरखपुर,(हरियाणा) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ की जा रही है।