नागौर में भीषण हादसा: जिंदा जल गए दो ट्रक चालक
जयपुर टाइम्स
नागौर। नागौर के सदर थाना इलाके के बारानी गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो ट्रक चालक जिंदा जल गए। यहां सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद आग लग गई। टक्कर के बाद चालक ट्रक में ही फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। हादसे में ट्रक सवार दोनों चालक जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद जिंदा जले ड्राइवरों को बाहर निकलवाकर दोनों के शवों को नागौर के राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं, पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। नागौर के सदर थाना इलाके के बारानी गांव में सुबह एक ट्रक और कंटेनर के बीच जोर दार भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा इतना भीषण हुआ कि दोनों में आग लग गई। दोनों ट्रकों के केबिनों में ड्राईवर फंस गए। फंसे हुए ड्राइवर बाहर नहीं निकल पाए और आग की भेंट चढ़ गए।