संभल और वाराणसी में मिले पुराने मंदिर: CM योगी के बयान और 1978 दंगों का जिक्र; जानिए पूरी कहानी
- 12 दिसंबर 2024: सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर नए केस दर्ज करने और सर्वे पर रोक लगाई।
- 14 दिसंबर 2024: संभल में 46 साल से बंद पुराना शिव मंदिर मिला।
- 16 दिसंबर 2024 CM योगी ने विधानसभा में संभल में 209 हिंदुओं की हत्या का जिक्र किया।
- 17 दिसंबर 2024 वाराणसी में दशकों से बंद एक और मंदिर की खोज।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला:
- **सर्वे और केस दर्ज पर रोक: सुप्रीम कोर्ट ने सभी अदालतों को निर्देश दिया कि धार्मिक स्थलों के विवाद से जुड़े नए मुकदमे दर्ज न हों।
- केंद्र सरकार से 4 हफ्तों में जवाब मांगा गया।
संभल का शिव मंदिर:
- खग्गू सराय में मिला 400 साल पुराना मंदिर**, जिसे बिजली चोरी की चेकिंग के दौरान खोजा गया।
- मंदिर 1978 से बंद था; इलाके में दंगों के कारण हिंदू परिवारों का पलायन।
CM योगी का बयान:
- 1978 के दंगों में 184 हिंदुओं को जिंदा जलाने और 209 की हत्या का दावा।
- वैश्य परिवार की घटना**: दंगों के दौरान एक हिंदू व्यवसायी की दर्दनाक हत्या का जिक्र।
1978 दंगों का इतिहास:
- 29 मार्च 1978 को हुए दंगों में 53 दिन तक कर्फ्यू।
- 169 मामले दर्ज; दोनों समुदायों के बीच हिंसा, लूटपाट और आगजनी।
यह घटनाएं सुप्रीम कोर्ट के फैसले और CM योगी के बयानों के बाद फिर चर्चा में आई हैं।