जमाव बिन्दु पर पहुंचा पारा  चूरू में कड़ाके की सर्दी ने छुड़ाई धूजणी, परिंडों में जम गई बर्फ

जमाव बिन्दु पर पहुंचा पारा   चूरू में कड़ाके की सर्दी ने छुड़ाई धूजणी, परिंडों में जम गई बर्फ

-
 जयपुर टाइम्स 
चूरू। सर्द हवाओं का दौर जारी है। सर्दी के बीच पारा बुधवार को लुढ़क गया। बुधवार को पारा एक बार फिर जमाव बिंदु पर आ गया। कड़ाके की ठंड के बीच सर्द हवाओं ने लोगों की धूजणी छुड़ा कर रख दी। खेतों में पानी के पाइप, पक्षियों के लिए रखे परिंडों और फसलों के पतों पर जमी पानी की बूंदे ओस के रूप में जम गई। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री की गिरावट हुई है। सुबह दस बजे बाद धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिली है। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। अत्यधिक सर्दी के कारण चाय की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है। मंगलवार को सर्दी के पारे ने छलांग लगाते हुए चार डिग्री के पास पहुंच गया। जो बुधवार को लुढ़ककर 1.8 डिग्री के पास पहुंच गया। निकटवर्ती ग्राम ढ़ाणी लालसिंह पुरा के मुक्तिधाम में पक्षियों के लिए भरे गए परिंडों में बुधवार सुबह बर्फ जम गई। वहीं सर्दी की अधिकता के कारण अस्पताल में भी मौसमी बीमारियों और अस्थमा के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। डीबी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. मो. आरिफ ने बताया कि सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर से प्राथमिक इलाज जरूर करवाएं। इसके अलावा सांस के मरीजों को इस समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया है।