The police officer made the villagers aware under the Police Public Panchayat
सरदारशहर। तहसील के भानीपुरा थानाधिकारी गौरव खिडिया की अध्यक्षता में गांव नैनासर सुमेरिया में पुलिस पब्लिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें थानाधिकारी ने गांव के लोगो को वर्तमान समय में हो रही ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी व उनसे बचने के उपाय बताए। साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए गांव वालों से रात्रि में पहरा देने की अपील की। ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके। उन्होने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव संदिग्ध व्यक्ति और बिना नंबर की कोई वाहन आये तो उससे पूछताछ करें। सही परिचय नहीं देने पर पुलिस को सूचना दें। इस मौके पर सरपंच लालनाथ सिद्ध, पूर्व सरपंच शुभकरण पारीक , गिरधारी पारीक, राजू सिहाग, थाना स्टॉफ से सूचना अधिकारी अनिल, हेड कांस्टेबल राजूसिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र आदि अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।