विशाल निशुल्क मोतियाबिंद जांच व  लेंस प्रत्यारोपण शिविर एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन

विशाल निशुल्क मोतियाबिंद जांच व  लेंस प्रत्यारोपण शिविर एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन


सरदारशहर। लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड, शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर एवं अंधता नियंत्रण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय लिखमाराम, स्वर्गीय भूरीदेवी, स्वर्गीय हुकमाराम जांगिड़ की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र लायन सत्यनारायण जांगिड़ के सौजन्य से रविवार को अर्जुन क्लब राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विशाल मोतियाबिंद जांच  एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर और चश्मा वितरण का आयोजन कोविड-19 की  अनुपालना सहित किया गया। क्लब सचिव सुशील भोजक ने बताया कि शिविर का शुभारंभ विधायक अनिल भंवरलाल शर्मा ने फीता काटकर किया। शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ लिपिका जैन व उनकी टीम ने 428 रोगियों की जांच की व गत माह मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए 101 रोगियों को चश्मा वितरित किया गया। नेत्र ऑपेरशन के लिए 140 चयनित रोगियों को बस द्वारा जयपुर अस्पताल भेजकर लेंस प्रत्यारोपण जयपुर शंकरा आई हॉस्पिटल में विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। कैम्प में लायन सत्यनारायण जांगिड़, लायन सुशील भोजक, लायन हंसराज सोनी, लायन अनिल गोयल, लायन आसकरण सोनी, लायन मुबारक, लायन डॉ पूनमचंद भाटी, लायन राशिद बेहलिम, लायन सागर झेडू, लायन महेन्द्र निर्वाण, लायन देवचंद सोनी, लायन राजकुमार कंदोई, लायन घनश्याम बोचिवाल, लायन किशोर भारद्वाज, लायन प्रकाश सोनी, फुसराज स्वामी व सुमन कंवर ने अपना सराहनीय सहयोग देकर शिविर को सफल बनाया।