राजलदेसर में पांच दिवसीय फागोत्सव को लेकर अधिकारियों ने ली अति आवश्यक बैठक

राजलदेसर में पांच दिवसीय फागोत्सव को लेकर अधिकारियों ने ली अति आवश्यक बैठक


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर कस्बे में दिनांक 3 मार्च से 7 मार्च तक चलने वाले पांच दिवसीय फाग उत्सव को लेकर बुधवार को नगर पालिका परिसर में सभी कार्यक्रम करने वाले एवं कस्बे के प्रमुख नागरिकों की अति आवश्यक बैठक ली गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा, नायब तहसीलदार असलम खान, थाना प्रभारी रतन लाल मेघवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष हंसराज पारीक के सानिध्य में बैठक आयोजित की गई बैठक में पांच दिवसीय गीदड़ नृत्य , चंग प्रतियोगिता का आयोजन, श्री राजलदेसर गौशाला में गौ सेवार्थ फागोत्सव, श्रीनाथ नगर गौशाला में फागोत्सव, आदि कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों ने कस्बे वासियों से शांतिपूर्ण पांच दिवसीय फागोत्सव संपन्न होने को लेकर सुझाव लिए साथ ही पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की कामना की इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने कहा त्यौहार को आपस में भाई चारे के साथ मिलजुल कर मनाएं होली के पावन पर्व पर सभी आनंद ले लेकिन सभी इस त्यौहार को प्रेम की भावना से मनाएं साथ ही उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन के हित के लिए जो भी कार्य होगा वह हमेशा तैयार रहेंगे साथ ही पुलिस का सहयोग करने की कामना की इस अवसर पर थाना प्रभारी रतन लाल मेघवाल ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कस्बे वासियों को अवगत कराया जिसमें अलग-अलग स्थान पर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था रहेगी साथ ही उन्होंने हथियारबंद वह बड़ी लाठी नहीं लाने के लिए सभी को पाबंद किया इस अवसर पर नायब तहसीलदार असलम खान ने कहा कि प्रशासन के लायक जो भी कार्य होगा हमेशा तैयार रहेगा आपके साथ लेकिन पूरे कस्बे को प्रशासन व पुलिस का सहयोग करना होगा इस अवसर पर राजलदेसर मेन बाजार गीदड़ परिषद के अध्यक्ष नरपत सिंह बैंद, गोपाल मारू, चंद्रप्रकाश  घीटाला, भंवरलाल गोला, दीनदयाल स्वामी, गांधी चौक नृत्य कला मंडल के शंकरलाल  खडोलिया, धीरज सैनी, गोपाल सैनी, श्री राजलदेसर युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल, मंत्री मदन दाधीच, श्रीनाथ नगर गौशाला के पवन बोथरा, पवन शर्मा ,लालचंद पांडे आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम को लेकर साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की कामना की मीटिंग में खेमचंद बरडिया, चेयरमैन पति नानू राम मेघवाल, उमाशंकर दाधीच, भुनेश्वर शर्मा, इंदर चंद देवड़ा, जब्बार खोकर, नवाब अली, जीतू राम मेघवाल, पूर्व सरपंच मनफूल टांडी आदि उपस्थित थे